टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के आईपीओ का इंतजार बढ़ गया है। कंपनी ने अभी तक किसी बैंकर की नियुक्ति नहीं की है। आपको बता दें कि साल 2016 में रिलायंस जियो के जरिए अंबानी ने टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री ली थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सीनियर आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों को ठगता था। आरोपी की पहचान संदीप नारायण गोसावी उर्फ संदीप कार्णिक उर्फ दिनेश बोदुलाल दीक्षित के रूप में हुई है। उसे 8 जुलाई को आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
राजगढ़ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत बुधवार को जिला अस्पताल में आयोजित गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर में अव्यवस्थाएं सामने आईं। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं जांच के लिए पहुंचीं, लेकिन वहां मौजूद सीमित स्टाफ के चलते व्यवस्था चरमराने लगी। शिविर की अव्यवस्था की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. शोभा पटेल अचानक निरीक्षण पर जिला अस्पताल पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि दर्जनों गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए केवल एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स तैनात थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल सिविल सर्जन और आरएमओ को स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने स्टाफ बढ़ाने का निर्देश दियासीएमएचओ ने शिविर स्थल पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, साफ पेयजल, कूलर-पंखे और पौष्टिक अल्पाहार जैसी जरूरी सुविधाएं तत्काल मुहैया कराने को कहा। साथ ही उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि यदि व्यवस्था दुरुस्त न हो तो वे सीधे उन्हें सूचना दें। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से संवाद कर अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया। निरीक्षण के दौरान जिला महामारी नियंत्रक महेन्द्र सिंह और जिला मूल्यांकन अधिकारी आनंद भारद्वाज भी उनके साथ मौजूद रहे। सीएमएचओ ने कहा कि मातृ-स्वास्थ्य से जुड़े शिविरों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service