बीते हफ्ते 25 जून को लोलो यानी करिश्मा कपूर की सालगिरह थी। तो मुझे ध्यान आया कि मेरी सबसे ज्यादा फिल्मों की हीरोइन, जिसके साथ मेरी 100 परसेंट फिल्में सुपरहिट हुईं, पर मैंने इस कॉलम में अब तक कोई किस्सा नहीं लिखा। इसलिए आज मेरे हिस्से के किस्से में बात करिश्मा कपूर की। मैंने लोलो के साथ 8 फिल्में की हैं- कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, बीवी नंबर 1, हसीना मान जाएगी, चल मेरे भाई, दुल्हन हम ले जाएंगे, साजन चले ससुराल और जुड़वां। लोलो के साथ ये सारी फिल्में सुपरहिट रहीं। आप सोच रहे होंगे कि मैं बार-बार करिश्मा को ‘लोलो’ ही लिख रहा हूं। मेरी इतने सालों से आदत है करिश्मा को लोलो कहने की। कपूर फैमिली में एक रिवाज है और सही मायने में देखा जाए तो हमारे देश में ये रिवाज है कि हर इंसान का बाहर नाम कुछ और होता है और घर पर प्यार से बोलने वाला नाम (पेट नेम) कुछ और, जैसे कि कपूर फैमिली की मिसाल लेते हैं, तो उनके यहां प्यार से बोलने वाले जो नाम हैं, वो कमाल के हैं, जैसे डब्बू जी, चिंटू जी, चिम्पू जी, बेबो, लोलो। एक बार मुझे ऋषि कपूर ने बताया था कि वे ‘सागर’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तो रमेश सिप्पी बोले कि चिंटू और कमल जी को बुलाओ। चिंटू जी ने सुन लिया और वो बोले- रमेश जी, आपने मेरे लिए कहा कि चिंटू को बुलाओ और कमल हसन के लिए बोला कि कमल जी को बुलाओ, ऐसा क्यों? तो रमेश जी ने कहा कि यार ये ‘चिंटू’ में ‘जी’ और ‘आप’ लगाने का मन नहीं करता। ऋषि जी बोले, बस उसी दिन से मैंने तय कर लिया था कि मैं अपने बच्चों के कोई पेट नेम नहीं रखूंगा, इसीलिए मैंने रणबीर और रिद्धिमा का कोई ‘पेट नेम’ नहीं रखा। खैर, करिश्मा कपूर की बात करे तो मैंने अपनी जिंदगी में जो सबसे ज्यादा मेहनती हीरोइन देखी है, वो करिश्मा कपूर है। उसकी कामयाबी का क्रेडिट मैं सिर्फ दो चीजों को दूंगा- एक उसी मेहनत और दूसरी बबिता जी। जबसे लोलो ने हीरोइन बनने की ख्वाहिश दिखाई, बबिता जी चट्टान की तरह उसके साथ खड़ी रहीं, उन्होंने हमेशा उसे (और करीना को भी) सही रास्ता दिखाया है। मुझे याद है कि यह 1996 की बात है। हम लोग हीरो नंबर 1 की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त बबिता जी और बेबो यानी करीना भी आए हुए थे। करीना तब छोटी थी। उस वक्त लोलो बस में आई और बेबो से गले लगकर रोने लगी। मैंने पूछा, क्या हुआ तो बबिता जी ने बताया कि बेबो का 10वीं का रिजल्ट आया है और वो पास हो गई, इसीलिए लोलो खुशी से रो रही है। बबिता जी बोली कि मैं करिश्मा की मां हूं और करिश्मा करीना की मां है। लोलो उसको अपनी बेटी की तरह प्यार करती है और उस दिन सच में, मैंने लोलो और बेबो का आपस में प्यार और जज्बात देखे। इसी बात पर मुझे मुनव्वर राना का एक शेर याद आ रहा है - घरों में यूं सयानी बेटियां बेचैन रहती हैं,कि जैसे साहिलों पर कश्तियां बेचैन रहती हैं लोलो स्विट्जरलैंड से ‘दिल तो पागल है’ की शूटिंग करके लौटी और मेरी शूटिंग पर आई तो मैंने पूछा कि शाहरुख और यश जी के साथ काम करने का कैसा अनुभव रहा। उसने कई बातें बताईं, लेकिन एक बात जो आज तक मेरे जहन में बैठी है, वो एक सीन है। उसने बताया- उस सीन में मैं भगवान से नाराज हूं और उनसे झगड़ा करती हूं। मैं भगवान पर चिल्लाती हूं, पत्थर मारती हूं। एक पेज से बड़ा डायलॉग था। मैंने बहुत रिहर्सल की थी। यश जी ने कहा कि वे यह पूरा डायलॉग एक ही शॉट में लेंगे। मैं नर्वस भी थी और एक्साइटेड भी। उन्होंने एक्शन बोला और मैंने डायलॉग बोलना शुरू किया। पूरी एनर्जी, पूरे इमोशन, पूरा एंगर डालकर। आधे डायलॉग के बाद मेरे माथे पर पानी की एक बूंद गिरी, फिर गाल पर दूसरी। मुझे टेंशन हुआ कि ये तो फिर से रिटेक करना पड़ेगा। मगर मैंने देखा कि यश जी इशारा कर रहे हैं, बोलती रहो। मैंने पूरा डायलॉग कम्पलीट किया और पानी बरसने लगा। मुझे ऐसा लगा कि मैं जो भगवान से ये शिकायत कर रही हूं, उसने वो बात सुन ली, उस तक पहुंच गई। यश जी ने वही शॉट रखा। सच कहा है किसी ने। अगर आप सच्चे मन से, पूरी शिद्दत से कुछ बोलो, कुछ मांगो तो आवाज पहुंचती है। करिश्मा इसकी एक मिसाल है। जब वो इंडस्ट्री में आई थी तो 15-16 साल की थी। लोग कहते थे कि इसकी हरी आंखें हैं, हरी आंख की हीरोइन नहीं चलती। मगर उसने अपनी मेहनत और शिद्दत से सारे लोगों को गलत साबित किया और इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन बनकर दिखाया। करिश्मा कपूर को याद करते हुए उसकी और मेरी फिल्म हीरो नंबर 1 का ये गाना सुनिए, अपना खयाल रखिए और खुश रहिए। तू मेरा, तू मेरा, तू मेरा, तू मेरा, तू मेरा हीरो नंबर 1
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलॉन्ग एसआईटी की टीम एक बार फिर इंदौर पहुंची है। शनिवार देर रात टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर महालक्ष्मी नगर स्थित ब्रोकर-कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर की तलाशी ली। करीब आधे घंटे तक चली सर्चिंग में अफसरों ने कई दस्तावेजों की पड़ताल की और फिर शिलोम को साथ लेकर दो कारों से रवाना हो गए। दरअसल, शिलॉन्ग पुलिस को अंदेशा है कि सोनम के काले बैग से गायब गहने शिलोम ने ही छिपाए हैं। इन्हीं की तलाश में टीम आज इंदौर में ही रहेगी और अन्य जगहों पर छानबीन करेगी। सूत्रों के मुताबिक, रतलाम में भी सर्चिंग की जाएगी। इससे पहले गुरुवार को एसआईटी, अपने साथ बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, ब्रोकर-कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर अहिरवार को इंदौर से शिलॉन्ग ले गई थी। सोनम ने इसी बिल्डिंग के एक फ्लैट में फरारी काटी थी। एसआईटी ने शिलॉन्ग कोर्ट में पेश कर तीनों को 6 दिन की रिमांड पर लिया है। सबूत मिटाने और उनसे छेड़छाड़ करने का आरोपी बनायाराजा की हत्या के बाद सोनम शिलॉन्ग से लौटकर इंदौर की जिस बिल्डिंग के फ्लैट में रुकी थी, उसके मालिक लोकेंद्र तोमर को 23 जून को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था। ये बिल्डिंग करीब चार महीने पहले शिलोम जेम्स ने किराये पर चलाने के लिए ली थी। बलवीर यहां गार्ड और कारपेंटर का काम करता था। राजा के मर्डर की खबरें देखने-सुनने के बाद शिलोम को पता लगा कि विशाल ने जिस फ्लैट को किराये पर लिया था, उसमें सोनम रुकी थी। शिलोम ने यह बात लोकेंद्र को बताई। लोकेंद्र ने फ्लैट की तलाशी लेने के बाद बैग हटाने की बात कही। बाद में खुद इंदौर आया। बैग में रखे रुपए और पिस्तौल लेकर वापस चला गया। उसके कहने पर ही शिलोम ने सोनम का बैग जला दिया। पुलिस ने लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर को सबूत मिटाने और उनसे छेड़छाड़ करने का आरोपी बनाया है। नाले से जब्त की गई थी पिस्टलशिलोम ने लोकेंद्र तोमर से उसकी इंदौर स्थित बिल्डिंग लीज पर ली थी। फिर उसका जी-1 फ्लैट विशाल चौहान को किराए पर दिया था। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम और राज इसी फ्लैट में रुके थे। फिर एक बैग छोड़कर फरार हो गए थे। शिलोम ने चौकीदार बलवीर की मदद से वह बैग महालक्ष्मी नगर इलाके में जलाया था। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जली हुई सिम और अन्य अहम चीजें जब्त की थीं। पूछताछ में शिलोम ने पहले कहा था कि बैग से मिली पिस्टल लोकेंद्र के पास है। बाद में बताया कि पिस्टल और लैपटॉप उसने इंडस्ट्री हाउस के पास नाले में फेंक दिए थे। तलाशी के दौरान एसआईटी को वहां से थैली में बंद पिस्टल मिल गई थी। ---------------------------------------- राजा मर्डर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... राजा हत्याकांड: बिल्डिंग मालिक से सामना कराने पर टूटा कॉन्ट्रैक्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस 25 जून को इंदौर से शिलॉन्ग लौट गई। टीम यहां 9 दिन रही। शिलॉन्ग पुलिस अपने साथ उस बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, ब्रोकर-कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर अहिरवार को भी ले गई है, जिसके एक फ्लैट में सोनम रुकी थी। इन तीनों का आरोपी विशाल चौहान और राज कुशवाह से सामना कराया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर... राजा हत्याकांड: आरोपी आकाश और आनंद बयान से पलटे इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के 2 आरोपी आनंद और आकाश कोर्ट में अपने बयान से पलट गए। उन्होंने राजा की हत्या में शामिल होने से इनकार कर दिया। हालांकि, शिलॉन्ग पुलिस की पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूला था। पुलिस ने बताया कि हमारे पास न केवल आनंद और आकाश बल्कि सभी आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जो अदालत में रखे जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन में शुभांशु शुक्ला से बातचीत की। पीएम मोदी ने 140 करोड़ भारतवासियों की ओर से उन्हें बधाई दी और साथ ही होम वर्क भी दिया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमें भारत का स्पेस स्टेशन बनाना है। शुभांशु से स्पेस से भारत [...]
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service