सिटी रिपोर्टर | नवादा नवादा जिले के छात्रों को जल्द ही केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने वाली है। राज्य सरकार ने यहां स्थायी विद्यालय भवन निर्माण के लिए बड़ी पहल की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि कृषि विभाग द्वारा मौजा भदौनी स्थित राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र की 5 एकड़ भूमि शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। अब इस जमीन पर नवादा जिले के लिए केंद्रीय विद्यालय का स्थायी भवन बनेगा, जिससे स्थानीय छात्रों को उच्चस्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं मिल सकेंगी। नवादा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी : उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह भूमि हस्तांतरण राज्य सरकार की समन्वित विकास नीति का हिस्सा है, जिसमें विभागीय सीमाओं से परे जाकर शिक्षा, रोजगार और सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने इसे संसाधनों के बेहतर उपयोग का आदर्श उदाहरण बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पहल से नवादा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी और यह मॉडल आगे भी अन्य जिलों में दोहराया जाएगा। साथ ही, कृषि विभाग की इस भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग राज्य के समग्र विकास में बहुआयामी सहयोग कर रहा है। गौरतलब हो कि नवादा में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर वर्षों से मांग की जा रही है। इसके पहले वर्ष 2010 में एक समाजसेवी संगीत प्रसाद सिंह ने अपनी 6 एकड़ रैयती जमीन केन्द्रीय विद्यालय के लिए राज्यपाल के नाम दान कर दी थी जिसके बाद केन्द्रीय विद्यालय संगठन की टीम ने भूमि की जांच भी की थी। लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी और केन्द्रीय विद्यालय चुनावी मुद्दा बनकर रह गया। वर्ष 2018 में केन्द्रीय विद्यालय की कक्षाएं संचालित करने की घोषणाएं की गई थी।
निगम ने 20 दुकानों के थड़े, 10 के छज्जे हटाए
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
Indian News 20 द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 13 दिसंबर 2020
© India News 20. All Rights Reserved. Design by PPC Service